जरुरी जानकारी | आरईए इंडिया ने अमित चंद को सीएफओ किया नियुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रॉपटेक के मंच हाउसिंग डॉट कॉम का स्वामित्व रखने वाली आरईए इंडिया ने अमित चंद को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली, 24 मार्च प्रॉपटेक के मंच हाउसिंग डॉट कॉम का स्वामित्व रखने वाली आरईए इंडिया ने अमित चंद को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, अमित चंद आरईए इंडिया की कार्यकारी नेतृत्व टीम में शामिल होंगे। वह वित्त, कानूनी तथा खरीद आदि कार्यों की देखरेख करेंगे।

चंद इससे पहले टीसीएनएस क्लोथिंग में सीएफओ के पद पर कार्यरत थे।

हाउसिंग डॉट कॉम एवं प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘ वित्तीय कुशलता को लेकर उनकी समझ और व्यवसायों को बढ़ाने का रिकॉर्ड मूल्यवान साबित होगा। हम अपनी मजबूत गति को बनाए रखने और ग्राहकों तथा हितधारकों के लिए अधिक मूल्य का सृजन करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।’’

आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम के अलावा ‘हाउसिंग ब्रोकरेज’ मंच प्रॉपटाइगर और ‘ऑनलाइन क्लासीफाइड’ मकान डॉट कॉम का स्वामित्व है।

आरईए इंडिया ऑस्ट्रेलिया की रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी कंपनी आरईए का हिस्सा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\