Kerala Rave Party Busted: रेव पार्टी का भंडाफोड़, हत्या के दोषी समेत 16 लोग हिरासत में

केरल पुलिस ने वायनाड जिले में सोमवार देर रात एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और एक सनसनीखेज राजनीतिक हत्या मामले के एक दोषी समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया.

केरल पुलिस (Photo Credits: Twitter)

वायनाड (केरल), 11 जनवरी : केरल पुलिस ने वायनाड जिले में सोमवार देर रात एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और एक सनसनीखेज राजनीतिक हत्या मामले के एक दोषी समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के एक दल ने पहाड़ी जिले में पदिनजारेथरा गांव के एक रिसॉर्ट में छापा मारा और नशीले पदार्थ बरामद किए.

इस संबंध में जिन 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें 2012 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बागी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या के संबंध में दोषी ठहराया गया किरमानी मनोज भी शामिल है. यह भी पढ़ें : UP Rape Case: नाबालिग का बलात्कार करने, अश्लील वीडियो बनाने के दोषी को 10 साल कैद

अधिकारियों ने बताया कि पैरोल पर रिहा किए जाने के बाद मनोज पार्टी में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि कंबालाक्कड़ मोहसिन नामक एक कुख्यात गैंगस्टर ने अपनी शादी की सालगिरह पर इस पार्टी का आयोजन किया था.

Share Now

\