इंदौर, 30 अक्टूबर । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को रवा के भाव में 20 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।
यह भी पढ़े | Gujarat by-polls 2020: गुजरात उपचुनाव लड़ने वाले 25 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति.
शक्कर- खोपरा गोला
शक्कर 3420 से 3460 रुपये प्रति क्विंटल।
यह भी पढ़े | PM’s Gujarat visit: पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल और पोषक पार्क का किया उद्घाटन, जानिए इनकी खासियत.
खोपरा गोला 145 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2800 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी खड़ी सांगली 132 से 134, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 4300 से 5300, पैकिंग में 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1020, मैदा 1080, रवा 1270, चना बेसन 3700 से 3750 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)