उत्तर प्रदेश: बांदा में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच जारी

बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पीड़िता से 10 साल पूर्व सात साल की उम्र में दुष्कर्म किया गया था और दोषी युवक सात साल की सजा काटकर हाल में जेल से रिहा हुआ है.

फांसी का फंदा (Photo Credit- Pixabay)

बांदा/उत्तर प्रदेश, 14 जनवरी: बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पीड़िता (17) से 10 साल पूर्व सात साल की उम्र में दुष्कर्म किया गया था और दोषी युवक सात साल की सजा काटकर हाल में जेल से रिहा हुआ है. पैलानी थाना की खप्टिहा कला पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया, "जिले के एक गांव में 17 साल की एक लड़की ने अपने घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमॉर्टम बुधवार को कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है."

अधिकारी ने लड़की के पिता के हवाले से बताया कि 10 साल पूर्व गांव के ही एक युवक ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया था. मामले में अदालत ने आरोपी को सात साल की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: देश में COVID-19 के 16,946 नए मामले दर्ज, एक दिन में 198 संक्रमितों की हुई मौत

दोषी हाल में सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है और लड़की को फिर से तंग करने लगा था. पीड़ित के पिता ने बताया कि दोषी युवक ने पुरानी घटना की चर्चा कर कई जगह से उसकी शादी तुड़वा दी थी. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\