जोधपुर, चार अक्टूबर राजस्थान के फलोदी जिले के देचू कस्बे में उस समय तनाव फैल गया जब बलात्कार के एक आरोपी ने बृहस्पतिवार को थाने में हिरासत के दौरान कथित तौर पर फांसी लगा ली।
आरोपी के समुदाय के लोगों ने इस मौत को हत्या बताते हुए देचू थाने का घेराव किया।
उन्होंने आरोपी का शव लेने से इनकार कर दिया और सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने तथा परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।
पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) विकास कुमार बाद में थाने पहुंचे और स्थिति से निपटने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया।
कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत जारी है।
उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग पर विचार किया जा सकता है, लेकिन परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग राज्य सरकार पर ही निर्भर है।”
खबरों के अनुसार, पुलिस ने एक मूक-बधिर नाबालिग से बलात्कार के आरोप के बाद फूल सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)