देश की खबरें | रणजी ट्रॉफी: कुशाग्र के शतक से झारखंड ने दिल्ली के खिलाफ नौ विकेट पर 356 रन बनाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र के नाबाद 133 रन की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 356 रन बनाए।

नयी दिल्ली, 14 नवंबर विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र के नाबाद 133 रन की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 356 रन बनाए।

बीस साल के कुशाग्र ने 166 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के मारे।

कुशाग्र की पारी की बदौलत झारखंड ने अरूण जेटली स्टेडियम में दूसरे दिन 70 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए। टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 136 रन से की थी।

शरणदीप सिंह अपने कल के 64 रन के स्कोर में दो रन जोड़ने के बाद आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

शरणदीप के आउट होने पर क्रीज पर उतरे कुशाग्र ने कप्तान विराट सिंह (56 रन, 125 गेंद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। उन्होंने मनीषी (14) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है और झारखंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल और सुमित माथुर दो-दो विकेट चटका चुके हैं।

अहमदाबाद में रेलवे के 229 रन के जवाब में तमिलनाडु ने एम शाहरूख खान (86), सी आंद्रे सिद्धार्थ (78) और एन जगदीशन (56) के अर्धशतक से छह विकेटपर 324 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल कर ली।

रेलवे की ओर से शिवम चौधरी और कुणाल यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।

चंडीगढ़ में चिराग जानी (198) दो रन से दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ के खिलाफ नौ विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की। शेल्डन जैकसन (69), अर्पित वसावदा (58), प्रेरक मांकड़ (53) ने भी अर्धशतक जड़े।

इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम 78 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है।

रायपुर में असम ने डेनिश दास (104) के शतक और सुमित (61) के अर्धशतक से छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 289 रन बनाए।

छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 59 रन देकर पांच जबकि आशीष चौहान ने 71 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ ने इसके जवाब में आयुष पांडे (नाबाद 108) के नाबाद शतक से चार विकेट पर 214 रन बनाए लिए हैं।

मेजबान टीम अब 75 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\