खेल की खबरें | रणजी ग्रुप डी : चंडीगढ ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज शिवम भांबरी ने टर्निंग विकेट पर स्पिन आक्रमण की धज्जियां उड़ाई जिसके दम पर चंडीगढ ने सात बार की चैम्पियन दिल्ली को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में नौ विकेट से हरा दिया ।

चंडीगढ, नौ नवंबर सलामी बल्लेबाज शिवम भांबरी ने टर्निंग विकेट पर स्पिन आक्रमण की धज्जियां उड़ाई जिसके दम पर चंडीगढ ने सात बार की चैम्पियन दिल्ली को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में नौ विकेट से हरा दिया ।

चंडीगढ अब ग्रुप डी में चार मैचों में 19 अंक लेकर शीर्ष पर है । वहीं दिल्ली चार मैचों में 11 अंक के साथ चौथे स्थान पर है ।

दिल्ली को अब झारखंड, सौराष्ट्र और रेलवे से अगले तीन मैच खेलने हैं ।

चंडीगढ ने स्पिनर निशुंक बिड़ला ने इस पिच पर 12 विकेट लिये लेकिन दिल्ली के स्पिनर शिवांक वशिष्ठ, सुमित माथुर और रितिक शोकीन प्रभाव नहीं छोड़ पाये । चंडीगढ ने 203 रन का लक्ष्य 40 . 2 ओवर में हासिल कर लिया ।

भांबरी ने पहली पारी में 80 रन बनाने के बाद 130 गेंद में नाबाद 100 रन बनाये । उन्होंने पहले विकेट के लिये अर्सलान खान (81 गेंद में 68 रन) के साथ 130 रन जोड़े ।

अन्य मैचों में रांची में झारखंड और सौराष्ट्र के बीच मैच ड्रॉ रहा । सौराष्ट्र ने पहली पारी में बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये । झारखंड के 306 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने 386 रन बनाये थे । झारखंड के दूसरी पारी में 283 रन थे और 204 रन के लक्ष्य के जवाब में सौराष्ट्र ने एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे।

रायपुर में रेलवे और छत्तीसगढ का मैच ड्रॉ रहा । छत्तीसगढ को पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक मिले । वहीं गुवाहाटी में तमिलनाडु और असम के बीच ड्रॉ रहे मैच में असम ने पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\