Ram Mandir Inauguration: रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में लाया गया, बृहस्पतिवार को स्थापित किए जाने की संभावना

रामलला की मूर्ति को बुधवार रात यहां राम मंदिर के गर्भगृह में लाया गया. श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में एक विशेष पूजा आयोजित की गई. मिश्रा ने कहा कि बृहस्पतिवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है.

अयोध्या का भव्य राम मंदिर (Photo Credits: X)

अयोध्या (उप्र), 18 जनवरी : रामलला की मूर्ति को बुधवार रात यहां राम मंदिर के गर्भगृह में लाया गया. श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में एक विशेष पूजा आयोजित की गई. मिश्रा ने कहा कि बृहस्पतिवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है.

मूर्ति को एक ट्रक से मंदिर लाया गया. राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिक रियों के अनुसार अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए आवश्यक हर अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. यह भी पढ़ें : Blast at Chemical Factory in Badlapur: ठाणे के बदलापुर में केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 से 5 मजदूर घायल

121 ‘आचार्य’ अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.

Share Now

\