पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Ramiz Raja का PCB चेयरमैन बनना तय

पूर्व कप्तान रमीज राजा का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अगला अध्यक्ष बनना तय है लेकिन वह 13 सितंबर से पहले यह पद नहीं संभाल पाएंगे. पीसीबी के चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) शेख अजमत सईद ने पीसीबी के 36वां अध्यक्ष चुनने के लिये बोर्ड के गवर्नर्स की सोमवार को बैठक बुलायी.

रमीज राजा (Photo Credits: Twitter)

कराची, 27 अगस्त: पूर्व कप्तान रमीज राजा का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अगला अध्यक्ष बनना तय है लेकिन वह 13 सितंबर से पहले यह पद नहीं संभाल पाएंगे. पीसीबी के चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) शेख अजमत सईद ने पीसीबी के 36वां अध्यक्ष चुनने के लिये बोर्ड के गवर्नर्स की सोमवार को बैठक बुलायी.

इसका मतलब है कि एहसान मनि के स्थान पर पीसीबी का नया अध्यक्ष 13 सितंबर तक पद नहीं संभालेगा क्योंकि गवर्नर्स इस पद के लिये बोर्ड के मुख्य संरक्षक द्वारा सौंपे गये दो नामों में से किसी एक का चयन करेंगे.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ramiz Raja: 59 साल के हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा

पीसीबी के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार की सुबह असद अली खान और रमीज राजा को अध्यक्ष पद के लिये नामित किया. असद वरिष्ठ नौकरशाह हैं.

रमीज का चुना जाना तय माना जा रहा है क्योंकि वह पहले ही प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के संचालन को लेकर अपना खाका भी उनके सामने रखा था.

रमीज 1992 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे जिसकी अगुवाई इमरान ने की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\