![Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को गोवा के कसीनो आठ घंटे के लिए बंद रहेंगे Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को गोवा के कसीनो आठ घंटे के लिए बंद रहेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/ram-mandir-1-380x214.jpg)
अयोध्या का भव्य राम मंदिर (Photo Credits: X)
पणजी, 21 जनवरी : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा. एक कसीनो प्रबंधन कंपनी के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
गोवा में छह ‘ऑफशोर’ कसीनो और तट स्थित कई ‘ऑनशोर’ कसीनो संचालित हैं. ‘ऑफशोर’ कसीनो जहाज राज्य की राजधानी पणजी के पास मांडवी नदी में लंगर डाले हुए हैं. यह भी पढ़ें : गया में ईंधन भरवाने के बाद अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत का नहीं:केंद्र सरकार
इनमें से कुछ कसीनो का संचालन करने वाले मैजेस्टिक प्राइड समूह के निदेशक श्रीनिवास नायक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी कसीनो सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपना परिचालन बंद रखेंगे.