देश की खबरें | रजनीकांत ने संपत्ति कर का भुगतान किया, कहा-अदालत जाना भूल थी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अभिनेता रजनीकांत ने अपने विवाह भवन के 6.56 लाख रुपये के संपत्ति कर का भुगतान बृहस्पतिवार को कर दिया जिसमें जुर्माने की राशि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम के पास अपील की जानी चाहिए थी और अदालत जाने की ‘‘गलती’’ से बचा जाना चाहिए था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 15 अक्टूबर अभिनेता रजनीकांत ने अपने विवाह भवन के 6.56 लाख रुपये के संपत्ति कर का भुगतान बृहस्पतिवार को कर दिया जिसमें जुर्माने की राशि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम के पास अपील की जानी चाहिए थी और अदालत जाने की ‘‘गलती’’ से बचा जाना चाहिए था।

बृहद् चेन्नई निगम ने कहा कि अभिनेता ने कोडमबक्कम स्थित अपने विवाह भवन (मैरिज हॉल) के संपत्ति कर की राशि छह लाख 56 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है।

यह भी पढ़े | Fake TRP Scam: बार्क ने न्यूज चैनल्स के साप्ताहिक टीआरपी रेटिंग को अस्थायी रूप से रोका, चैनलों की रेटिंग में करेगा सुधार.

नगर निकाय ने कहा कि 2020-21 की प्रथम छमाही का कर छह लाख रुपये से अधिक था जिसमें 9386 रुपये ‘‘विलंब भुगतान जुर्माना’’ शामिल है। इसने कहा कि इसका चेक के माध्यम से भुगतान किया गया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘राघवेंद्र मनदपम संपत्ति कर... हमें निगम के पास अपील करनी चाहिए थी। गलती से बचा जा सकता था।’’

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: केरल गोल्ड स्मगलिंग केस के तार हो सकते हैं दाऊद गैंग से जुड़े, NIA का खुलासा.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘अनुभव एक सबक है।’’ एक दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने जुर्माना लगाने की चेतावनी दी थी।

अदालत ने बुधवार को अभिनेता की तरफ से दायर याचिका को वापस लिया गया मानकर खारिज कर दिया जो उन्होंने अपने विवाह भवन पर निगम की तरफ से मांगे गए संपत्ति कर को लेकर दायर की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\