देश की खबरें | राजस्थान : झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में महिला और उसके बेटे की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के झालावाड़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक महिला और उसके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोटा, 14 मार्च राजस्थान के झालावाड़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक महिला और उसके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
झालरापाटन थाने के प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे माधोपुर पुलिया पर हुआ जब गायत्री (30) अपने बेटे के साथ एक वाहन में बैठी अन्य यात्रियों का इंतजार कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप उनका वाहन पलट गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मीणा ने कहा कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस को एक नंबर प्लेट का टुकड़ा मिला, जिसके जरिये उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला और उसका बेटा मध्य प्रदेश के सोयतकलां गांव के रहने वाले थे और बुधवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने झालरापाटन आए थे। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब वे घर लौट रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)