देश की खबरें | राजस्थान : रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित तीन गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी व हनुमानगढ़ में कृषि पर्यवेक्षक सहित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
जयपुर, चार अगस्त राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी व हनुमानगढ़ में कृषि पर्यवेक्षक सहित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि टीम ने जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी को अपने वाहन चालक श्रवण कुमार के माध्यम से परिवादी से 50 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
वहीं, एक अन्य मामले में हनुमानगढ़ जिले में कृषि पर्यवेक्षक (ग्राम पंचायत मलवानी) दयाराम को एक परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पहले मामले में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा लगाये गये अग्निशमन उपकरणों के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की एवज में जयपुर नगर निगम-ग्रेटर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी द्वारा एक लाख रूपये बतौर रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बृहस्पतिवार को आरोपी फुलवारी के चालक श्रवण कुमार को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी जगदीश फुलवारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
दूसरे मामले में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी डिग्गी निर्माण की फाइल को पास करवाने की एवज में आरोपी कृषि पर्यवेक्षक दयाराम द्वारा 40 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। टीम ने आरोपी को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)