जयपुर, 21 मई धूल भरी आंधी चलने व बादल छाये रहने से शनिवार को राजस्थान में लोगों को कई दिन की भीषण गर्मी के बाद थोड़ी राहत मिली। राज्य में अधिकतम तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान धौलपुर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
हल्के बादल छाए रहने और धूल भरी तेज हवाएं चलने से राज्य की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में अधिकतम तापमान कम हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार 22-23 मई को एक नये पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
शनिवार को अधिकतम तापमान गंगानगर और जैसलमेर में 44.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.1 डिग्री, करौली में 43.5 डिग्री, फलौदी में 43.4 डिग्री, कोटा व बूंदी में 43 डिग्री तथा नागौर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)