जयपुर, 30 सितंबर राजस्थान में मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ने के बीच राज्य के चिकित्सा विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य भर में मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन से मौसमी बीमारियों के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा विभाग 'हाई अलर्ट मोड' पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे। सभी अधिकारी एवं कार्मिक कार्य स्थल पर उपस्थित रहते हुए रोगियों को तत्काल जांच एवं उपचार सेवाएं उपलब्ध कराएं। मौसमी बीमारियों के प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो।
आधिकारिक बयान के अनुसार खींवसर ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार आगामी करीब एक माह मौसमी बीमारियों की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, इसे ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में मौसमी बीमारियों के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अधिकारी इन जिलों में लगातार निगरानी रखते हुए सघन रोकथाम गतिविधियां संचालित करवाएं। उन्होंने अस्पतालों में जांच 'किट' एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि प्रभावी प्रबंधन के कारण प्रदेश में अब तक मौसमी बीमारियों की स्थिति नियंत्रण में रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)