देश की खबरें | राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर कहा, बीसीसीआई एसओपी का पालन जरूरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर कहा कि इससे टीम को नुकसान की जगह फायदा होगा क्योंकि स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग के लिए ‘पूरी तैयारी’ के साथ यूएई पहुंचेंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर कहा कि इससे टीम को नुकसान की जगह फायदा होगा क्योंकि स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग के लिए ‘पूरी तैयारी’ के साथ यूएई पहुंचेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला के कारण इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी आईपीएल के शुरूआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे।

यह भी पढ़े | Music Legend Pandit Jasraj Passes Away: शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं जताया शोक.

कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

इस श्रृंखला से स्मिथ को फायदा होगा, जो आईपीएल में रॉयल्स का नेतृत्व करेंगे। रॉयल्स टीम के इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और स्टोक्स पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है । वह हालांकि पांच दिवसीय प्रारूप का मैच खेल रहे है।

यह भी पढ़े | Jharkhand: ग्रामीणों ने काला जादू करने के संदेह में महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.

इंग्लैंड में दोनों देशों की श्रृंखला का आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा और 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए यूएई में खिलाड़ियों को छह दिनों के लिए पृथकवास पर रहना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि इस श्रृंखला में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी शुरूआती कुछ मैचों में अपनी फ्रेंचाइची टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेगे।

राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को मानना जरूरी होगा।

राजस्थान रॉयल्स के सीओओ (मुख्य संचालन अधिकारी) जेक लश मैक्रोम ने पीटीआई- को बताया, ‘‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल से ठीक पहले एक बड़ी श्रृंखला में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कई सकारात्मक चीजे हैं । यह उन्हें पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में मदद करेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\