IPL 2020 Update: राजस्थान रायल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स ने बुधवार को घोषणा की कि उनके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. लुभावनी टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिये रवाना होने से कुछ दिन पहले ऐसा हुआ जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जायेगी.

दिशांत याग्निक (Photo Credits: Twitter|@RR)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स ने बुधवार को घोषणा की कि उनके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. लुभावनी टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिये रवाना होने से कुछ दिन पहले ऐसा हुआ जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जायेगी.

फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रायल्स यह सूचित करना चाहता है कि उनके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. ’’इसके कहा गया, ‘‘यह परीक्षण यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि टीम सदस्यों को यूएई के लिये फ्लाइट पकड़ने के लिये अगले हफ्ते मुंबई में इकट्ठा होना है. ’’

यह भी पढ़े | SDPI Leader Muzamil Pasha Arrested in Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा मामले में SDPI नेता मुजम्मिल पाशा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 की मौत.

राजस्थान रायल्स का ट्वीट-

इसमें कहा गया, ‘‘फ्रेंचाइजी ने यूएई की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सिफारिश की गयी दो जांच के अलावा एक अतिरिक्त परीक्षण कराने का फैसला किया था. याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के लिये अस्पताल में भर्ती किये जाने की सलाह दी गयी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\