देश की खबरें | राजस्थान : पटवारी तीन हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों के एक दल ने सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के पटवारी को तीन हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, पांच दिसंबर भ्रष्टचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों के एक दल ने सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के पटवारी को तीन हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सिरोही ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी पटवारी गिरधारीदान (33) ने परिवादी मोताराम से पुश्तैनी कृषि भूमि पर निर्मित बोरवेल पर कृषि बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज तैयार करने और नक्शा तैयार करने के लिए दस हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़े | आंध्र नाबालिग विवाह मामला: लड़की चिल्ड्रेन होम में, लड़का अपने माता-पिता के साथ.

उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी ने परिवादी से रिश्वत की पहली किस्त सात हजार रुपए पहले ही ले लिये थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को परिवादी से रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर तीन हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े | Rajasthan:सीएम अशोक गहलोत का अमित शाह पर बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान में गृहमंत्री उनकी सरकार गिराना चाहते हैं.

ब्यूरो के अधिकारियों के एक अन्य दल ने शनिवार को प्रतापगढ जिले में नगरपरिषद कार्यालय में कार्यरत जमादार रितेश चनाल (33) को परिवादी अरूण चनाल से 2,500 रूपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक हेरम्ब जोशी ने बताया कि आरोपी रितेश चनाल ने परिवादी की पत्नी को सफाई हलका आवंटित करने एवं देर से कार्य पर आने एवं कभी-कभी काम पर नहीं आने पर अनुपस्थिति दर्ज नहीं करने के एवज में 2,500 रूपये प्रतिमाह रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद में करीब 100—120 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\