Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का अमित शाह पर बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान में गृहमंत्री उनकी सरकार गिराना चाहते हैं
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने शनिवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह एक साजिश के तहत राजस्थान में उनकी सरकार को गिराना चाहते हैं. अशोक गहलोत ने कहा अमित शाह (Amit Shah) और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को गिराने के बारे में उनके विधायकों से बात की.

सीएम गहलोत ने कहा अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद कांग्रेस के विधायकों ने इस बात की जानकारी उनके दी. जिसके बाद सीएम गहलोत ने अपनी प्रतिक्रया बीजेपी के नेताओं के बारे में देते हुए कहा कि हमारे विधायकों ने मुझे कहा कि वह अमित शाह को गृहमंत्री देखककर शर्मिंदा हैं. एक समय था जब गृहमंत्री सरदार पटले थे और अब वह हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत का केंद्र पर बड़ा हमला-राज्यसभा में TDP सांसदों का मर्जर सही और यहां का मर्जर गलत, कहां गया बीजेपी का चाल-चरित्र

बता दें कि कुछ महीने पहले ही राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार गिरते-गिरते बच गई थी. जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों के साथ बागी हो गए थे. हालांकि, बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किसी तरह पायलट को मना लिया गया. जिसके बाद राजस्थान में गहलोत की सरकार गिरते- गिरते बच गई.