देश की खबरें | राजस्थान : व्यक्ति ने पत्नी और पुत्र की हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया

जयपुर, 13 अगस्त राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने किसी घरेलू मुद्दे को लेकर अपनी पत्नी और किशोर बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या का प्रयास किया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पदमपुर कस्बे में हुई।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुधा पलावत ने कहा कि जसपाल सिंह (40) का पत्नी रूपिंदर (38) के साथ घरेलू कामकाज को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने रूपिंदर और अपने बेटे हरमीत (14) की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी।

पलावत के मुताबिक, बाद में सिंह ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि सिंह को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसकी पत्नी और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीएसपी ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)