देश की खबरें | राजस्थान: कृषि मंत्री से मिला इजराइली प्रतिनिधि मंडल

जयपुर, सात फरवरी इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन और इजराइली प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को यहां कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की और राजस्थान में कृषि एवं उद्यानिकी में तकनीकी सहयोग के बारे में चर्चा की।

सरकारी बयान के अनुसार बैठक में राज्य में अंगूर व खजूर की खेती की संभावना सहित अनेक विषयों में सहयोग को लेकर बातचीत हुई।

कृषि मंत्री ने सवाई माधोपुर में पैदा होने वाले अमरूद के प्रसंस्करण के लिए सहयोग की संभावना पर काम करने हेतु कहा। इजरायल के राजदूत द्वारा इस पर आश्वस्त किया गया कि वे इस संबंध में शीघ्र ही अवगत करायेंगे।

बैठक के दौरान प्रमुख शासन सचिव ने इजराइल के तकनीकी सहयोग से बस्सी एवं जयपुर में अनार तथा जैसलमेर में स्थापित खजूर उत्कृष्टता केंद्रों की प्रगति से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर इजराइल के तकनीकी विशेषज्ञों की देख-रेख में लगभग 2500 हेक्टेयर क्षेत्र में उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से अनार, संतरा एवं खजूर की खेती की गई है और लगभग 15 हजार कृषकों को प्रशिक्षित किया गया है तथा सात लाख 70 हजार कृषकों को पौध रोपण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

इजराइल के राजदूत ने कृषि मंत्री को तकनीकी दल एवं किसानों के साथ इजराइल आने का निमंत्रण दिया ताकि वे वहां फल, फूल, सब्जी तथा अन्य बागवानी फसलों पर इजराइल द्वारा किए गए काम को देख सकें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)