देश की खबरें | राजस्थान सरकार ने 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 65 अधिकारियों के तबादले कर दिये।

जयपुर, 16 फरवरी राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 65 अधिकारियों के तबादले कर दिये।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में तबादला सूची में पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वहीं दो अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सशस्त्र बटालियन के पद पर कार्यरत प्रीति चंद्रा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय और पुलिस उपमहानिरीक्षक (नागरिक अधिकार एवं मानव तस्करी रोधी) डॉ. विकास पाठक को महानिरीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

इसी तरह उपमहानिरीक्षक एसओजी योगेश यादव को उपमहानिरीक्षक प्रीति चंद्रा के स्थान पर उपमहानिरीक्षक सशस्त्र बटालियन के पद पर भेजा गया है।

तबादला सूची में सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भिवाड़ी, धौलपुर, अनूपगढ़, उदयपुर सहित 35 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गये है।

विभाग के अनुसार पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक दूदू और भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\