देश की खबरें | राजस्थान सरकार ने 40 आईएएस के तबादले किए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 40 अधिकारियों के तबादले बुधवार को किए। इसके साथ ही 16 आईएएस को उनके मौजूदा पदों के साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

जयपुर, 10 जनवरी राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 40 अधिकारियों के तबादले बुधवार को किए। इसके साथ ही 16 आईएएस को उनके मौजूदा पदों के साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया।

इसके तहत वरिष्ठ आईएएस डॉ. सुबोध अग्रवाल को इंदिरा गांधी पंचायती राजस्थान संस्थान में अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है जो अब तक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे।

आदेश में कहा गया है कि डॉ अग्रवाल की जगह अभय कुमार को तैनात किया गया है जो फिलहाल ग्रामीण विकास व पंचायती राज में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। आईएएस संदेश नायक को विशिष्ट सचिव (मुख्यमंत्री) पद पर तैनाती दी गई है। वह इस समय राजफैड के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात थे।

तबादलों की सूची में वरिष्ठ आईएएस अखिल अरोड़ा, अपर्णा अरोड़ा, संदीप वर्मा, कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार, भास्कर आत्माराम, कुंजीलाल मीणा, अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता व वैभव गालरिया का भी नाम है।

इसके तहत 16 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास मुख्य आवासीय आयुक्त, दिल्ली तथा राजफैड के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

इससे पहले सरकार ने गत शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों के तबादले किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\