देश की खबरें | राजस्थान सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 18 जुलाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है।

वे मुख्यमंत्री निवास पर केकड़ी जिले के निवासियों के आभार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है।

पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि क्षेत्र की नब्ज जानते हैं, इसलिए हमने बजट में उनके सुझावों के आधार पर राज्य की आठ करोड़ जनता के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। हमने बजट में सभी क्षेत्रों की मांग को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में गांव, ढाणी, शहर एवं छोटे-बड़े जिलों में विकास का ऐसा खाका तैयार किया गया है, जिससे ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ का संकल्प साकार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र एवं बजट की प्रत्येक घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए कृत संकल्पित है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक सरोकारों को सदैव वरीयता दी है।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)