देश की खबरें | राजस्थान: सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बाड़मेर और दौसा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गये।

जयपुर, 19 जून राजस्थान के बाड़मेर और दौसा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के बिजराड थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक यात्री वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी भंवराराम ने बताया कि भारतमाला राजमार्ग पर जैसार गांव के पास एक वाहन (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बिशनी देवी (50), चौथी देवी (40) और पेमाराम (40) के रूप में की गई है।

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया है।

दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अन्य हादसे में कार के पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिविल लाइन के पास जयपुर से दिल्ली जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

कार में सवार दिल्ली निवासी शिवलाल जाटव की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\