Rajasthan Shocker: मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक धर्मशाला के कमरे में एक परिवार के चार लोग संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा व एक बेटी शामिल हैं.

Representational Image | PTI

जयपुर, 15 जनवरी : राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक धर्मशाला के कमरे में एक परिवार के चार लोग संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा व एक बेटी शामिल हैं. यह परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार इस परिवार ने 12 जनवरी को समाधि वाली गली स्थित राम-कृष्ण आश्रम धर्मशाला में कमरा किराए पर लिया था. उन्हें 14 जनवरी को दोपहर में चेक आउट करना था.

मंगलवार शाम को जब सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचा तो उसे कोई हलचल नहीं दिखी. बाद में दरवाजा नहीं खुलने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो चारों मृत मिले. टोडा भीम के थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा के अनुसार दो शव बिस्तर पर और दो कमरे में फर्श पर मिले. घटनास्थल पर किसी तरह की लड़ाई झगड़े के संकेत नहीं मिले है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. यह भी पढ़ें : केरल उच्च न्यायालय ने जमानत मिलने के बाद भी बॉबी चेम्मनूर के जेल में रहने पर कड़ी आपत्ति जताई

मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Share Now

\