जयपुर, आठ अप्रैल: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बलात्कार के बाद जिंदा जलाए जाने से जख्मी हुई दलित महिला की शुक्रवार देर रात जोधपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें: Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष राठौड़ बम विस्फोट पीड़ितों के परिजनों से मिले
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 30 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी, जिसमें महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गई थी.
उन्होंने कहा कि आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की मौत होने के बाद पहले से दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है.
पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया, ‘‘महिला को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गई है.
महिला के पति ने बृहस्पतिवार को तहरीर दिया था कि उसके काम पर बच्चों के स्कूल जाने के बाद आरोपी शकूर खान उनके घर में घुस गया और उनकी पत्नी के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जलाकर हत्या करने का प्रयास किया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी शकूर खान मृतक महिला के गांव का ही रहने वाला है और उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की हत्या, बलात्कार सहित अन्य धाराओं तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट किया है, ‘‘हाथ पर हाथ धरे बैठी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं इस प्रकार की घटनाएं अस्वीकार्य है. प्रशासन व सरकार इस घटना के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कर पीड़िता के परिवारजनों को न्याय दिलाए. अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करे.’’
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘बाड़मेर में महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जलाने की घटना गहलोत के जंगलराज को दर्शाता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जो राजस्थान के गृह विभाग के मुखिया भी है, वह राज्य की लचर कानून व्यवस्था के लिए पूर्णतया जिम्मेदार हैं.’’
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘‘दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब से जला कर मारने के मामले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में अब कोई सुरक्षित नहीं है. दलित और महिलाएं तो बिलकुल नहीं. मानवता को शर्मसार करने वाले इस प्रकरण को एक दिन तक दबाया जाना राजस्थान में सरकार के निंदनीय और संवेदनहीन रवैये को सुस्पष्ट करता है. दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)