देश की खबरें | राजस्थान: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हादसे में दंपति और चार वर्षीय बेटे की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रेलर की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति और उनके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 21 जुलाई राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रेलर की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति और उनके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जयपुर के बगरू इलाके में दहमी बालाजी फ्लाईओवर के पास हुई।
हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक वर्मा (34), पत्नी माया (30) और बेटे दक्षित (चार) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी लोग बगरू के बोराज इलाके में माया के घर से राजा पार्क स्थित अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल गिर गयी और तीनों लोगों को ट्रेलर ने कुचल दिया।
पुलिस के मुताबिक, तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दीपक की राजा पार्क के गुरुनानकपुरा में ‘ड्राई-क्लीनिंग’ की दुकान है।
पुलिस ने बताया कि दीपक और माया की शादी 2020 में हुई थी और दक्षित उनका इकलौता बच्चा था।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)