Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कहीं कहीं भारी बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, धौलपुर व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के खानपुर में 72 मिलीमीटर और बीकानेर शहर में 64 मिलीमीटर दर्ज की गई.

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कहीं कहीं भारी बारिश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

जयपुर, 10 जुलाई : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, धौलपुर व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के खानपुर में 72 मिलीमीटर और बीकानेर शहर में 64 मिलीमीटर दर्ज की गई. बसेडी, बीकानेर, और छबडा में 6-6 सेंटीमीटर, सीकर तहसील, बयाना कस्बा ओर बीकानेर तहसील में 5-5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गईं. राज्य के अन्य कई स्थानों पर एक सेंटीमीटर से चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को भी कम दबाव का एक तंत्र उड़ीसा के ऊपर बना हुआ है तथा आज मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर तथा कम दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर आज भी मानसून सक्रिय रहेगा. उन्होंने बताया कि जयपुर, अजमेर, उदयपुर व बीकानेर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की सम्भावना है. यह भी पढ़ें : हरियाणा को चंडीगढ़ में नए विधानसभा परिसर के लिए जमीन मिलेगी

शर्मा के अनुसार आगामी तीन-चार दिन के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश जबकि एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश व उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की सम्भावना है. शर्मा ने बताया कि 11 से 15 जुलाई के दौरान कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने के आसार है.


संबंधित खबरें

Delhi-NCR: मौसम विभाग का अलर्ट, हीट वेव का असर आज से शुरू

TATA IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की तीसरी जीत; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 25 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Scorecard: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चखा जीत का स्वाद, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें RCB बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

\