Rajasthan: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

राजस्थान के झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

जयपुर, 29 जुलाई : राजस्थान के झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, तीनों आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह भी पढ़े : Odisha: प्रेमिका के घर के सामने पेड़ से लटका मिला शादीशुदा युवक का शव, पत्नी का आरोप, हत्या की गई है

जांच अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल के मुताबिक, तीनों आरोपियों-जाकिर, मजिद खान और लियाकत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Share Now

\