देश की खबरें | राजस्थान: कार खड़े ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

जयपुर, छह जून राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के पास हुआ।

नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि कार में सवार लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे। मृतकों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा निवासी सतीश गौड (42), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकुश सिंह (38) और हरियाणा के अंबाला निवासी गुरमीत सिंह (52) के रूप में हुई है।

पीड़ित रिश्तेदार थे और गुरुग्राम में एक ही निजी कंपनी में काम करते थे। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा (62) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया, "दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। क्षतिग्रस्त वाहन को अलग करने और शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।"

हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर लगभग आधे घंटे तक जाम रहा।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\