खेल की खबरें | राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी (68 रन देकर तीन विकेट) और अराफात खान (36 रन देकर चार विकेट) के मिलकर लिये गये सात विकेट से राजस्थान रविवार को यहां मणिपुर को पारी और 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

Close
Search

खेल की खबरें | राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी (68 रन देकर तीन विकेट) और अराफात खान (36 रन देकर चार विकेट) के मिलकर लिये गये सात विकेट से राजस्थान रविवार को यहां मणिपुर को पारी और 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया

अहमदाबाद, 28 जनवरी तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी (68 रन देकर तीन विकेट) और अराफात खान (36 रन देकर चार विकेट) के मिलकर लिये गये सात विकेट से राजस्थान रविवार को यहां मणिपुर को पारी और 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

राजस्थान ने कुणाल सिंह राठौड़ (156 रन) और महिपाल लोमरोर (117 रन) के शतकों से अपनी पहली पारी छह विकेट पर 399 रन पर घोषित की थी। मणिपुर ने पहली पारी में 159 रन बनाये थे जिससे टीम 240 रन से पिछड़ रही थी।

पर खान और चौधरी की बदौलत राजस्थान ने मणिपुर को दूसरी पारी में 198 रन पर समेटकर जीत हासिल की जिसने सुबह बिना विकेट गंवाये 21 रन से खेलना शुरू किया था।

राजस्थान को इस जीत से बोनस अंक भी मिला जिससे टीम चार मैच में 16 अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गयी। मणिपुर ने इस सत्र में अपने सभी चार मैच गंवाये हैं।

वहीं रांची में एक अन्य मैच में अर्थव तायडे (138 रन) और ध्रुव शोरे (113 रन) के शतक से विदर्भ ने मेजबान झारखंड के खिलाफ नौ विकेट पर 374 रन पर दूसरी पारी घोषित कर कुल 428 रन की बढ़त हासिल की।

इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 265 रन की साझेदारी निभायी।

जवाब में झारखंड की टीम दूसरी पारी में 51 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। वह अब भी 429 से पिछड़ रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

खेल की खबरें | राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी (68 रन देकर तीन विकेट) और अराफात खान (36 रन देकर चार विकेट) के मिलकर लिये गये सात विकेट से राजस्थान रविवार को यहां मणिपुर को पारी और 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हराया

अहमदाबाद, 28 जनवरी तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी (68 रन देकर तीन विकेट) और अराफात खान (36 रन देकर चार विकेट) के मिलकर लिये गये सात विकेट से राजस्थान रविवार को यहां मणिपुर को पारी और 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

राजस्थान ने कुणाल सिंह राठौड़ (156 रन) और महिपाल लोमरोर (117 रन) के शतकों से अपनी पहली पारी छह विकेट पर 399 रन पर घोषित की थी। मणिपुर ने पहली पारी में 159 रन बनाये थे जिससे टीम 240 रन से पिछड़ रही थी।

पर खान और चौधरी की बदौलत राजस्थान ने मणिपुर को दूसरी पारी में 198 रन पर समेटकर जीत हासिल की जिसने सुबह बिना विकेट गंवाये 21 रन से खेलना शुरू किया था।

राजस्थान को इस जीत से बोनस अंक भी मिला जिससे टीम चार मैच में 16 अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गयी। मणिपुर ने इस सत्र में अपने सभी चार मैच गंवाये हैं।

वहीं रांची में एक अन्य मैच में अर्थव तायडे (138 रन) और ध्रुव शोरे (113 रन) के शतक से विदर्भ ने मेजबान झारखंड के खिलाफ नौ विकेट पर 374 रन पर दूसरी पारी घोषित कर कुल 428 रन की बढ़त हासिल की।

इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 265 रन की साझेदारी निभायी।

जवाब में झारखंड की टीम दूसरी पारी में 51 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। वह अब भी 429 से पिछड़ रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change