देश की खबरें | राजस्थान: सिक्किम की बाढ़ में जान गंवाने वाले सेना के जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सेना के जवान हनुमान राम जाट (29) का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जयपुर, 24 अक्टूबर सेना के जवान हनुमान राम जाट (29) का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
हनुमान राम सिक्किम में पिछले दिनों बादल फटने से आई बाढ़ में बह गए थे।
रूपनगढ़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि भारतीय सेना के मेडिकल कोर्स के जवान हनुमान राम जाट (29) सिक्किम में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में बह गये थे। उनका शव हाल ही में 130 किलोमीटर दूर मिला।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात उनके पार्थिव देह किशनगढ़ लाया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद देह को मंगलवार सुबह फूलों से सजे सेना के ट्रक से अंतिम संस्कार के लिये उनके पैतृक गांव अमरपुरा लाया गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान किया से गया। पांच साल के बेटे यश ने मुखाग्नि दी।
प्रसाद ने बताया कि इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि और पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)