खेल की खबरें | दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी दिन 298 रन का लक्ष्य दिया था । मेजबान टीम के लिये एलिक अथानाजे ने 92 रन बनाये ।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी दिन 298 रन का लक्ष्य दिया था । मेजबान टीम के लिये एलिक अथानाजे ने 92 रन बनाये ।

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 201 रन बनाये ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलना शुरू किया था तब उसके पास 154 रन की बढत थी । उसने तीन विकेट पर 173 के स्कोर पर पारी घोषित की । ट्रिस्टन स्टब्स ने 68 रन बनाये और वह पारी की घोषणा से पहले केमार रोच की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए ।

बारिश के कारण खेल रोज बाधित हुआ और पहले दिन सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे । रविवार को भी लंच पांच मिनट पहले लेना पड़ा । दोपहर के सत्र की शुरूआत में भी विलंब हुआ ।

जब दस ओवर के करीब बाकी थे तब वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन था । मेजबान टीम अगले तीन ओवर में तीन रन ही बना सकी । जैसन होल्डर (नाबाद 31) ने छक्का लगाया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 201 रन तक पहुंच गया । इसके बाद कोई नतीजा नहीं निकलते देख ड्रॉ पर सहमति बन गई ।

दक्षिण अफ्रीका के लिये केशव महाराज ने 26 . 2 ओवर में 88 रन देकर चार विकेट लिये ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 357 और वेस्टइंडीज ने 233 रन बनाये थे ।

दूसरा और आखिरी टेस्ट बृहस्पतिवार से गयाना में शुरू होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\