देश की खबरें | पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में सोमवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली और लंबे समय से चले आ रहे सूखे का दौर समाप्त हो गया। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

चंडीगढ़, 12 जुलाई पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में सोमवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली और लंबे समय से चले आ रहे सूखे का दौर समाप्त हो गया। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा के विभिन्न इलाकों तक पहुंच गया है।’’

दोनों राज्य राजधानी चंडीगढ़ में पिछले तीन सप्ताह से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी थी ।

मौसम विभाग ने यहां बताया कि चंडीगढ़ में आज शाम को बारिश हुयी औरे यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।

इसने बताया कि पंजाब में अमृतसर एवं लुधियाना में क्रमश: 56 मिमी, 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी । विभाग ने बताया कि प्रदेश के इन दोनों शहरों के अलावा गुरदासपुर एवं बठिंडा में अधिकतम तापमान क्रमश: 28.7 डिग्री, 33.2 डिग्री 27.2 डिग्री और 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

विभाग ने बताया कि इसी प्रकार हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, करनाल एचं युमनानगर के अलावा कई स्थानों बारिश दर्ज की गयी ।

इसने बताया कि अम्बाला एवं करनाल में 34.2-34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । इसके अलावा रोहतक में 36.5 डिग्री जबकि हिसार में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\