देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों पर मानसून की मेहरबानी जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

लखनऊ, 22 जून उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों पर मानसून की मेहरबानी जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

जल्द ही मानसून और जोर पकड़ेगा और अगले तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में वर्षा होने की प्रबल सम्भावना है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विधायक बलवान पूनिया को पार्टी से एक साल के लिए किया निलंबित: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई।

इस अवधि में बर्डघाट (गोरखपुर) में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा मऊ में सात, गोरखपुर और पलियाकलां में छह—छह, बस्ती, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), वाराणसी तथा एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में तीन—तीन, गोंडा, जमानिया (गाजीपुर), सुलतानपुर, रायबरेली, मनकापुर (गोण्डा), हरदोई, रिगौली (गोरखपुर) और शाहजहांपुर में दो—दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है तगड़ी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर मण्डल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, तथा मेरठ मण्डलों में इसमें काफी गिरावट दर्ज की गयी। फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में यह सामान्य से खासा नीचे रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अनेक इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है। आगामी 24 और 25 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा होने का अनुमान है।

इस बीच, जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर कचलाब्रिज (बदायूं) में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। इसके अलावा शारदा नदी पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) और घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में जबकि राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में लाल चिह्न के नजदीक पहुंच गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\