IND-W vs SA-W, 2nd T20I Match Abandoned Due to Rain: बारिश ने फेरा टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी, रद्द हुआ मैच

ब्रिट्स हालांकि इस बीच रन बटोरती रही. उन्होंने राधा यादव का स्वागत छक्के से किया और फिर 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद वह पवेलियन लौट गई. उमा ने दीप्ति की गेंद पर इस बार उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दो ओवर में 31 रन बटोरे.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: भारत की तीन मैच की श्रृंखला में वापसी करने और दक्षिण अफ्रीका की अजेय बढ़त बनाने की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया जिसके कारण इन दोनों टीम के बीच दूसरा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को यहां रद्द करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका में पहला मैच 12 रन से जीता था और इस तरह से वह तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है. तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारतीय पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जो थमी नहीं और अंपायरों ने आखिर में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर पांच मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की. IND-W vs SA-W, 2nd T20I: तज़मीन ब्रिट्स ने खेली बेहरतीन अर्धशतकीय पारी, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने रखा 178 रनों का विशाल टारगेट

इससे पहले ब्रिट्स ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 39 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है. उनके अलावा अन्नेका बोश ने 32 गेंद पर छह चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (20 रन देकर दो विकेट) और पूजा वस्त्राकर (37 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही.

ऑफ स्पिनर सजीवन सजना ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत की नायिका रही ब्रिट्स को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रही उमा छेत्री के हाथों स्टंप आउट करा दिया था लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था जिससे यह नोबॉल हो गई और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.

ब्रिट्स ने इस ओवर में तीन चौके लगाए जबकि कप्तान लौरा वुलफार्ट (12 गेंद पर 22 रन) ने अरुंधति रेड्डी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद पर 43 रन की साझेदारी की. पूजा ने वुलफार्ट को आउट करके उनके आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया.

राधा यादव ने प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका. दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए. भारतीय स्पिनरों इसके बाद लगाम कसी और दक्षिण अफ्रीका को अगले नौ ओवर में 55 रन ही बनाने दिए. दीप्ति ने मारिजान काप (20) को लंबी पारी नहीं खेलने दी.

ब्रिट्स हालांकि इस बीच रन बटोरती रही. उन्होंने राधा यादव का स्वागत छक्के से किया और फिर 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद वह पवेलियन लौट गई. उमा ने दीप्ति की गेंद पर इस बार उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दो ओवर में 31 रन बटोरे. उसकी तरफ से क्लोई ट्राइऑन (12), नडीन डि क्लर्क (14) और अनरी डर्कसन (नाबाद 12) ने भी उपयोगी योगदान दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Beat Ireland, 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IRE बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

New Zealand Women Beat India Women, 4th Match Scorecard: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की निराशाजनक शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया; यहां देखें INDW बनाम NZW मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Scorecard: चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 161 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\