देश की खबरें | तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए जबकि यहां की कई सड़कों एवं सब-वे में जलभराव हो गया। बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा।
चेन्नई, 28 नवंबर तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए जबकि यहां की कई सड़कों एवं सब-वे में जलभराव हो गया। बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने तिरूवल्लुर जिले में तिरूवेरकादू जैसे कई इलाकों का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं।
स्टालिन ने शहर के एक स्कूल में शरण लिए हुए 300 से अधिक लोगों को कंबल सहित बाढ़ राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में विश्वास जताया कि ‘‘भारी बारिश के बाद की स्थिति से हम निपट लेंगे।’’
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चेन्नई, कुड्डालोर और पड़ोसी पुडुचेरी सहित उत्तरी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
शाम साढ़े सात बजे तक कुड्डालोर-पुडुचेरी क्षेत्र में सात सेंटीमीटर बारिश हुई। चेन्नई में छह सेंटीमीटर (मीनाम्बकम) और एक सेंटीमीटर (नुंगाम्बकम) में बारिश हुई।
सरकार ने बयान जारी कर कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में दो लोगों की वर्षाजनित घटनाओं में मौत हुई है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)