देश की खबरें | रेलवे ने पिछले एक महीने के दौरान 15 राज्यों में 20770 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों के तहत पिछले एक महीने में 15 राज्यों में 20,770 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाई है।
नयी दिल्ली, 29 मई भारतीय रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों के तहत पिछले एक महीने में 15 राज्यों में 20,770 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाई है।
अब तक 305 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी की ली है, वहीं 26 टैंकरों में 420 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ छह ट्रेनें रास्ते में हैं।
असम में तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार पहुंची, जिससे चार टैंकरों में 80 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन वहां पहुंचायी गई।
दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में से प्रत्येक को 1,600 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।
रेलवे के अनुसार, पिछले एक महीने के दौरान 1,237 से अधिक टैंकरों में 15 राज्यों के 39 शहरों में 20,770 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई।
'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेनों ने 35 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन भार के साथ अपनी आपूर्ति शुरू की थी।
ट्रेनों ने 15 राज्यों - उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाई।
अब तक महाराष्ट्र में 614 टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,731 टन, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5,327 टन, हरियाणा में 1,967 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 1,994 टन, उत्तराखंड में 320 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की जा चुकी है। वहीं, तमिलनाडु में 1,735 टन, आंध्र प्रदेश में 1,668 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 380 टन, तेलंगाना में 1,770 टन, झारखंड में 38 टन और असम में 240 टन ऑक्सीजन पहुंचायी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)