देश की खबरें | हरियाणा के जींद में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन बेअसर

जींद (हरियाणा),10 मार्च हरियाणा के जींद में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन बेअसर रहा। आंदोलन के मद्देनजर यहां बरसोला रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन प्रदर्शन के लिए कोई किसान या फिर किसान नेता नहीं पहुंचा।

किसान नेताओं ने रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चार घंटे के 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा की थी, जिसके लिए जींद में बरसोला रेलवे स्टेशन को प्रदर्शन स्थल के रूप में चुना गया था।

'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर बरसोला रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था लेकिन कोई किसान रेल पटरी पर नहीं आया और न ही किसानों की गतिविधियां हुईं।

बरसोला रेलवे स्टेशन दिल्ली-बठिंडा लाइन पर पड़ने वाला एक रेलवे स्टेशन है और आंदोलन के लिए निर्धारित समय के दौरान यहां से इक्का-दुक्का रेलगाड़ियां ही गुजरती हैं।

'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट की अगुवाई में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे पुलिस बल (आरपीफ) और जिला पुलिस की एक कंपनी को तैनात किया गया।

रेलवे थाना के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस की एक कंपनी को तैनात किया गया लेकिन रेलवे परिचलन में कोई व्यवधान नहीं हुई।

वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि बरसोला रेलवे स्टेशन को प्रदर्शन स्थल के रूप में चुना गया था लेकिन कोई भी किसान यहां नहीं पहुंचा और जिले में 'रेल रोको' आंदोलन बेअसर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)