देश की खबरें | राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ सात मार्च को गुजरात में प्रवेश करेगी

अहमदाबाद, 27 फरवरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के सात मार्च को दाहोद जिले के झालोद के जरिए गुजरात में प्रवेश करने की संभावना है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में यह यात्रा करीब 467 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके बाद यह यात्रा 10 मार्च को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोशी ने यहां कहा कि 14 जनवरी को शुरू हुई ‘मणिपुर से मुंबई’ की 6,700 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुजरात में अच्छी-खासी आदिवासी आबादी वाले सात जिलों और 26 लोकसभा सीट में से 14 में से गुजरेगी।

दोशी ने बताया कि यह दाहोद, पंचमहाल, छोटा उदयपुर, भरुच, तापी, सूरत और नवसारी जिलों से गुजरेगी और इसके बाद 10 मार्च की शाम को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।

राजस्थान के बाद गुजरात इस यात्रा का 15 में से 14वां राज्य है।

यात्रा के दौरान राहुल इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उनकी पार्टी भारत के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश करेगी, जो सद्भाव, भाईचारे और समानता पर आधारित होगा और नफरत, हिंसा तथा एकाधिकार से रहित होगा।

भाजपा ने राहुल के इस अभियान को ‘‘भारत तोड़ो यात्रा’’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस को पहले उसे छोड़कर जा रहे नेताओं और उसकी पिछली सरकारों द्वारा सताए गए लोगों को न्याय दिलाना चाहिए।

इस यात्रा के गुजरात में प्रवेश करने से कुछ दिन पहले विपक्षी दल को मंगलवार को झटका लगा, जब उसके राज्यसभा सदस्य तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री नारण राठवा सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)