राहुल गांधी के 'न्याय यात्रा' के दौरान चार दिन तक ओडिशा में रहने की संभावना: राउत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अगले महीने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान ओडिशा में चार दिन रहने की संभावना है। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, 11 जनवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अगले महीने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान ओडिशा में चार दिन रहने की संभावना है। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से होगी. कांग्रेस की ओडिशा इकाई के वरिष्ठ नेता शरत राउत ने बताया कि यात्रा झारखंड से ओडिशा में प्रवेश करेगी और मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों से होकर गुजरेगी.
राउत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि यात्रा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने से पहले फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान ओडिशा में निकाली जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि इस कार्यक्रम के तहत चार जिलों में 341 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी, लेकिन ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने केंद्रीय नेतृत्व से राज्य के कुछ और जिलों को शामिल करने का अनुरोध किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा में राज्य के तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों को शामिल किया जायेगा, राउत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निश्चित रूप से बाद में अन्य कार्यक्रमों के जरिये राज्य के उन हिस्सों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की योजना भुवनेश्वर में एक विशाल रैली आयोजित करने की है, जिसे राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित कर सकते हैं.’’ राउत ने कहा कि यह यात्रा 66 दिन में ओडिशा सहित 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद यात्रा मुंबई में समाप्त होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)