Rahul Gandhi Disqualification Case: लाल किले से टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा से 'अयोग्य' ठहराये जाने के खिलाफ मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की.

राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 28 मार्च : कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा से 'अयोग्य' ठहराये जाने के खिलाफ मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद शाम सात बजे लाल किले से शुरू होने वाले 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' में हिस्सा लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, मार्च के दौरान पार्टी के सांसद हाथों में जलती हुई मशालें थामे रहेंगे. कांग्रेस ने कहा कि वह गांधी की लोकसभा से 'अयोग्यता' के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी. यह भी पढ़ें : राहुल ने प्रधानमंत्री की छवि ‘बिगाड़ने’ की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं होंगे : भाजपा

गौरतलब है कि गांधी को सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध मे मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा से 'अयोग्य' घोषित कर दिया था.

Share Now

\