जयपुर, नौ मई कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को सिरोही के माउंट आबू में पार्टी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रशिक्षण विभाग द्वारा 'सर्वोदय संगम शिविर' आयोजित किया गया था।
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं जिसमें पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गांधी ने प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों से बातचीत की। वे शिविर में कुछ घंटे बिताने के बाद लौट आए।
राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद राहुल गांधी की यह पहली यात्रा थी। यह यात्रा ऐसे समय में हुई जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिरोही जिले के ही आबू रोड कस्बे में जनसभा करने वाले हैं।
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डा पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल की अगवानी की। वहां से वे हेलीकॉप्टर से माउंट आबू पहुंचे।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)