जरुरी जानकारी | पीवीआर आईनॉक्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 12.8 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 31 जनवरी पीवीआर आईनॉक्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.8 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी को पहले पीवीआर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

पीवीआर आईनॉक्स ने शेयर बाजार यह जानकारी दी। एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में उसने 165 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी की परिचालन आय 1,545.9 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 940 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे आईनॉक्स के पीवीआर में विलय के बाद आए हैं, इसलिए पिछले नतीजे से इसकी तुलना नहीं की जा सकती।

दिसंबर तिमाही में पीवीआई आईनॉक्स का कुल खर्च 1,587.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,604.7 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान पीवीआर आईनॉक्स ने सात सिनेमाघरों में 29 नई स्क्रीनें जोड़ीं। इस समय कंपनी के पास कुल 1,712 स्क्रीन हैं।

दूसरी ओर चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी ने घाटे में चल रही 62 स्क्रीनों को बंद कर दिया। हालांकि, कंपनी चालू वित्त वर्ष में करीब 170 नयी स्क्रीन खोलने की तैयारी कर रही है और वह लाभदायक विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)