जरुरी जानकारी | सिनेमाघरों आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ने से पीवीआर को मार्च तिमाही में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सिनेमाघर श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अंतिम यानी जनवरी-मार्च तिमाही में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
नयी दिल्ली, 16 नवंबर सिनेमाघर श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अंतिम यानी जनवरी-मार्च तिमाही में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में ढील तथा आने वाले महीनों में बड़ी संख्या में नयी फिल्मों के रिलीज होने के साथ अंतिम तिमाही में प्रदर्शन सबसे बेहतर रहेगा।
कंपनी सिनेमाघरों में वापस आने वाले दर्शकों के बारे में भी उत्साहित है। सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या धीरे-धीरे कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच रही है।
दत्ता ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड को पेश करते हुए वर्चुअल माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम सभी आने वाले शानदार महीनों की ओर बढ़ रहे हैं। दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए बड़ी मात्रा में 'कंटेंट' (फ़िल्में) तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनवरी-मार्च हमारी चालू वित्त वर्ष की सबसे बड़ी तिमाही होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)