IPL 2023: फिल सॉल्ट ने कहा, गेंदबाजों पर दबाव डाला जिससे बल्लेबाजों के लिए मैच जीतना हो गया आसान
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सात विकेट की आसान जीत के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला जिससे बल्लेबाजों के लिए मैच जीतना आसान हो गया.
नयी दिल्ली, सात मई: दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सात विकेट की आसान जीत के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला जिससे बल्लेबाजों के लिए मैच जीतना आसान हो गया. यह भी पढ़ें : LSG vs GT IPL 2023 Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज दोपहर में खेला जाएगा महामुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स
आरसीबी के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.
आरसीबी ने इससे पहले विराट कोहली (46 गेंद में 55 रन, पांच चौके) और महिपाल लोमरोर (29 गेंद में 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 55 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 181 रन बनाए. कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (45) के साथ भी पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े.
सॉल्ट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पता है कि अगर मैं क्रीज पर उतरकर गेंदबाजों पर दबाव डालता हूं और अच्छी शुरुआत करता हूं तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी जिसका मतलब है कि हमारी बल्लेबाजी इकाई के लिए मुकाबला जीतना आसान हो जाएगा। यह सामान्य सी बात है कि आप खेलते हैं तो उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। कई बार हालात प्रतिकूल होते हैं तो आपको इनका सामना करना पड़ता है.’’
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैच के दौरान सॉल्ट के साथ भिड़ते नजर आए. यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर तीखे तेवर दिखाए. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में भी आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली और लखनऊ के गौतम गंभीर के बीच काफी गहमागहमी हुई थी जिसके लिए दोनों पर जुर्माना भी लगा था.
सॉल्ट ने कहा, ‘‘मैं अपनी पारी से बेहद संतुष्ट हूं. बेशक ऐसा लगा कि सुई चुभाई गई. खिलाड़ी इसके लिए तैयार थे। जब हम पिछली बार बेंगलोर में खेल रहे थे तो भी ऐसा हुआ था। इसलिए मैच से पहले बात की गई कि हमें जवाब देना है लेकिन हद पार नहीं करनी. हमें लगता है कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कुछ शब्द बोले गए लेकिन बाकी ठीक रहा.’’
दिल्ली की बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही सिराज को निशाने पर रखा और उनके दो ओवर में 28 रन बटोरे. सॉल्ट ने कहा कि उन्होंने आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप किसी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाते हैं और इसमें सफल रहते हैं तो ड्रेसिंग रूम और डग आउट को सकारात्मक संदेश जाता है। मिशेल मार्श ने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा जबकि रिली रोसेयु जब आया तो ऐसा लग रहा था कि वह 30 गेंद खेल चुका है। इसके पीछे यही संदेश था.’’
आरसीबी को 181 रन पर रोकने के संदर्भ में सॉल्ट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शुरुआत में हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें काफी अच्छे स्कोर पर रोक दिया. सब कुछ झोंक देने और भाग्य का थोड़ा साथ मिलने से आप अपनी टीम के लिए मैच जीत सकते हैं.’’
सॉल्ट ने कहा कि खराब शुरुआत के बाद वे अब बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा ‘‘शुरुआती मैचों के बाद हमने चर्चा की कि हमने क्या सही किया और हम कहां सुधार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि बल्लेबाजी करते हुए शुरू में ही गेंदबाजों पर दबाव डालना फायदेमंद रहा. हमारे गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया. पिछले मैच में गुजरात (टाइटंस) के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इससे हमें स्पष्टता मिली और हम स्वच्छंद होकर खेल पाए.’’
आईपीएल में पहली बार खेलने पर सॉल्ट ने कहा, ‘‘भारतीय प्रशंसक शायद मुझे पहली बार खेलते हुए देख रहे हैं अगर उन्होंने बाकी लीग नहीं देखी हैं तो। नीलामी के बाद से ही मेरा लक्ष्य यहां आकर टीम के लिए मैच जीतना था. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना. बेशक यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू लीग है.’’ दूसरी तरफ आरसीबी के ऑलराउंडर लोमरोर ने कहा कि उन्हें लगा कि यह काफी अच्छा स्कोर रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने 165-170 रन को लक्ष्य बनाया था क्योंकि विकेट धीमा था और गेंद काफी स्पिन हो रही थी. हमें लग रहा था कि 180 (181 रन) काफी अच्छा स्कोर है. शायद हम थोड़ी किफायती गेंदबाजी करते तो यह अच्छा स्कोर होता.’’
कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान रणनीति के बारे में पूछने पर लोमरोर ने कहा, ‘‘जब मैं और विराट भैया बल्लेबाजी कर रहे थे तो रणनीति साफ थी कि वह अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे जबकि मैं प्रयास करूंगा कि हर ओवर में एक-दो बाउंड्री आती रहें. कुलदीप (यादव) जब गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद स्पिन हो रही थी इसलिए उनके खिलाफ मैंने जोखिम उठाया और इसका फायदा मिला.’’
आईपीएल में पहला अर्धशतक जड़कर लोमरोर काफी खुश दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि टीम में उनकी जो भूमिका है उसके कारण उन्हें अधिक बार बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरी भूमिका में बड़े स्कोर या अधिक अर्धशतक आना मुश्किल है क्योंकि मेरा लक्ष्य यही होता है कि क्रीज पर उतरकर गेंदबाजों की लय बिगाड़ूं. इसमें काफी जोखिम रहता है इसलिए यह जरूरी नहीं कि मैं काफी बड़ी पारियां खेलूंगा लेकिन मेरा काम यही रहता है कि अच्छी पारियां खेलनी हैं. निजी तौर पर अच्छा लग रहा है कि एक उपलब्धि मेरे नाम पर है. काफी समय से लक्ष्य था कि मैं एक अर्धशतक बनाऊं इसलिए इसे लेकर काफी खुश हूं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)