नयी दिल्ली, पांच मार्च पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशन और मध्य प्रदेश के विजयपुर में पहला छोटे स्तर की एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किया। इन कदमों से अर्थव्यवस्था में गैस का उपयोग बढ़ेगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्र को समर्पित 201 कम्प्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशन गेल समूह की 15 शहरी गैस वितरण (सीजीडी) इकाइयों ने लगाये हैं। ये 17 राज्यों के 52 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में फैले हैं। जबकि गेल ने विजयपुर एलपीजी संयंत्र में देश की पहली लघु-स्तर की एलएनजी इकाई स्थापित की है।
इन 15 शहरी गैस वितरण इकाइयों में से 53 सीएनजी स्टेशन गेल गैस लि. के हैं जबकि 50 इंद्रप्रस्थ गैस लि., 43 गेल और 20 महानगर गैस लि. के हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘ये सीएनजी स्टेशन पारंपरिक ईंधन के हरित विकल्प के रूप में सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देंगे और इसे नए क्षेत्रों में उपलब्ध कराएंगे।’’
इसके साथ देश में सीएनजी स्टेशन की संख्या 6,200 से अधिक हो गयी है। वहीं पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) कनेक्शन की संख्या करीब 1.21 करोड़ हो गयी।
गेल समूह की कंपनियों की देश में सीएनजी स्टेशन में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत और पीएनजी कनेक्शन में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)