देश की खबरें | बिहार में लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा वर्ष 2020 के अंत तक: नीतीश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा वर्ष 2020 के अंत तक मिल जाएगी।
पटना, 28 अगस्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा वर्ष 2020 के अंत तक मिल जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम नीतीश ने ‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 11,501.86 करोड़ रुपये की लागत से 31,833 ग्रामीण वार्डों के 50,93,000 घरों में जलापूर्ति तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 8,700 करोड़ रुपये की लागत से 55,003 ग्रामीण वार्डों के 88 लाख घरों में जलापूर्ति के कार्य का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा वर्ष 2020 के अंत तक मिल जाएगी।
उन्होंने ‘घर तक पक्की गली नालियां’ निश्चय के अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेंत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा 12,700 करोड़ रुपये की लागत से 1,13,902 ग्रामीण वार्डों में, बिहार के शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 585.78 करोड़ रुपये की लागत से 1898 शहरी वार्डों में योजनाओं का भी उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।
यह भी पढ़े | CM Captain Amarinder Singh: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को 7 दिन के लिए किया सेल्फ-क्वारंटीन.
मुख्यमंत्री ने इनके अलावा और भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी संबोधित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)