खेल की खबरें | धवन की अर्धशतकीय पारी से पंजाब का चुनौतीपूर्ण स्कोर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे शिखर धवन की 88 रन की नाबाद पारी और दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की  साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

मुंबई, 25 अप्रैल अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे शिखर धवन की 88 रन की नाबाद पारी और दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की  साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में दो छक्के और नौ चौके लगाये। लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल धवन का अच्छा साथ दिया , जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाये।

चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिये जबकि महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया।

धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये। चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गये है।  इस सूची में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम  कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर है।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर शुरुआत पांच ओवरों में सिर्फ 29 रन दिये। इस दौरान चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रन चुराने की कोशिश में कप्तान मयंक अग्रवाल (18) को आसान जीवन दान भी मिला।

शिखर धवन ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल करियर में छह हजार रन पूरे किये। उन्होंने छठे ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़कर रन गति को तेज करने की कोशिश की लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद को मयंक बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े शिवम दुबे के हाथों में मार बैठे।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिये आये राजपक्षे को हालांकि दो जीवनदान मिले। जडेजा के द्वारा किये गये सातवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ और नौवें ओवर में मिशेल सेंटनर ने उनका आसान कैच छोड़ा। गेंद सेंटनर के हाथों से लगकर छह रनों के लिए चली गयी।

शुरुआत से संभलकर खेल रहे धवन ने मैच के 12वें ओवर में आक्रामक रूख अपनाकर मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन चौके जड़े तो वही राजपक्षे ने 13वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका और 14वें ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ छक्का जड़ा। इसी ओवर में धवन ने चौके के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

राजपक्षे 18वें ओवर में ब्रावो के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिवम को कैच थमा बैठे।  उन्होंने 32 गेंद की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाये।

लियाम लिविंगस्टोन ने क्रीज पर आते ही अपनी ख्याति के मुताबिक 19वें ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ चौका और फिर लगातार दो छक्के जड़े। इस ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने भी चौका लगाया जससे पंजाब ने 20 रन बटोरे।

ब्रावो ने हालांकि आखिरी ओवर में अपनी धीमी गेंद पर लिविंगस्टोन को फंसा कर सात गेंद में 19 रन की उनकी पारी को खत्म किया। धवन ने इसी ओवर में छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया तो वही आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले जॉनी बेयरस्टो (छह रन) ने चौका जड़ा।

दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में पंजाब की टीम ने आठ विकेट पर 180 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को 126 रन पर समेट दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\
\